करण जौहर ने बाल शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की

मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करन जौहर ने रविवार को कहा कि बाल शोषण चाहे किसी भी रूप में हो, वह स्वीकार्य नहीं है और बच्चों की मासूमियत बचाने के लिए जो भी कर सकते हैं, वह किया जाना चाहिए।

निर्माता और निर्देशक करन जौहर ने बाल शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। जौहर ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अपलोड की गई एक लघु फिल्म को ट्विटर पर साझा किया।

जौहर ने लिखा,‘‘अभिभावक होने के नाते हमारे बच्चों की कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की चीजों को देखना असहनीय है। बाल शोषण चाहे किसी भी रूप में हो, वह स्वीकार नहीं है और हम बच्चों की रक्षा करने और उनकी मासूमियत को बचाने के लिए जो भी कर सकते हैं, हमें करना चाहिए।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘अगर आप बाल शोषण होते देखें या आपको संदेह हो तो 1098 डायल करें। यह हमारी जिम्मेदारी है।’’

जिस लघु फिल्म को उन्होंने साझा किया है, उसमें ए आर रहमान ने संगीत दिया है और इसके निर्माता फिल्मकार शेखर कपूर हैं।

ईरानी ने फिल्म निर्माताओं को टैग करके लिखा कि बाल शोषण के खिलाफ जागरुकता फैलाना जरूरी है।

उन्होंने इस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आप बाल शोषण को रोक सकते हैं, पहुंच कर, बोल कर। चाइल्डलाइन 1098 पर डायल करिए। अपने बच्चों को बताइए कि उनके पास एक प्रणाली हैं जो उनकी रक्षा करने के लिए हैं, उन्हें बचाएं, उनका पुनर्वास करें। जागरुकता फैलाएं।’’

First Published on: June 8, 2020 9:14 AM
Exit mobile version