फैंस द्वारा आयोजित एक समारोह में जन्मदिन के दौरान किशोर कुमार।
किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता सत्यजीत रे की पत्नी की करीबी रिश्तेदार थी। खुद किशोर कुमार के सत्यजीत रे के साथ बेहद ही घनिष्ट सम्बन्ध थे। किशोर कुमार के बारे में ऐसा कहा जाता है की अपने हर काम की वो वसूली करते थे और जब तक उनको उनके काम के पुरे पैसे नहीं मिल जाते थे तब तक वो अपना काम पूरा नहीं करते थे। लेकिन मानिक दा की फिल्म चारुलता में जब उन्होंने गाना गया और जब रे ने पूछा की उनका कितना मेहनताना हुआ तब किशोर ने उनसे पैसे लेने से मना कर दिया था। किशोर ने तब उनको ये कहा था की उनकी फिल्मों का बजट काम होता है वो उनके ऊपर और भार नहीं देना चाहते है। ऐसा भी कहा जाता है की जब पाथेर पांचाली की शूटिंग पैसो की कमी से रुक गयी थी तब किशोर कुमार ने रे को 5000 रुपये दिए थे ताकि शूटिंग शुरू हो सके।
अपने बेटे अमित कुमार के साथ स्टूडियो में मस्ती करते हुए किशोर कुमार। किशोर कुमार ने निर्देशक के तौर पर जो शुरूआती फिल्में बनायीं थी उसमे उन्होंने अमित कुमार को बतौर लीड हीरो लिया था।
महमूद ने जितने फिल्मों का निर्माण किया उसमे किशोर कुमार एक अभिन्न हिस्सा हुए करते थे। महमूद के साथ उनकी दोस्ती बेहद ही गाढ़ी थी।
अपने बेटे सुमित कुमार के पहले जन्मदिन पर आयोजित जलसे में अमिताभ बच्चन, दारा सिंह और चरित्र अभिनेता आगा ने शिरकत किया था।
एक पार्टी के दौरान प्राण, आगा और अपनी पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता के साथ किशोर कुमार।
बहुत कम लोगो को मालूम है की किशोर कुमार ने कई उत्पादों के विज्ञापन भी किये थे। ब्रीलक्रीम का उनका विज्ञापन 60 के दशक में बेहद लोकप्रिय हुआ था।