कृति सैनन के इंस्टाग्राम पर बढ़ी फॉलोअर लिस्ट, एक्ट्रेस ने दिया फैंस को धन्यवाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर की संख्या चार करोड़ हो गई है, जिसके लिए उन्होंन अपने फैंस को धन्यवाद दिया है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर की संख्या चार करोड़ हो गई है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया है, जो उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव में हमेशा उनके साथ खड़े रहे।

30 वर्षीय सैनन ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमेंं उन्होंने बताया कि कैसे वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहतरी के लिए करना चाहती हैं।

कृति सैनन ने कहा, ‘‘समर्थन के लिए, मेरे अच्छे और बुरे समय में प्यार बरसाने के लिए आप सभी को धन्यवाद। आज जब मैं, चार करोड़ के आंकड़ों को देख रही हूं तो एहसास हो रहा है कि यह बहुत बड़ी ताकत है।’’

वीडियो क्लिप में सैनन ने कहा, ‘‘मझे मालूम है, कई बार मैं महसूस करती हूं कि कैसे मैं समाज में बदलाव ला सकती हूं लेकिन हम चार करोड़ लोग मिलकर निश्चित तौर पर ऐसा कर सकते हैं।’’

फिल्म ‘ लुका छिपी’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी सैनन ने कहा कि वह एक गैर सरकारी संगठन का हिस्सा हैं, जो उन बच्चों की मदद करता है, जिन्होंने इस महामारी के दौरान अपने माता या पिता या दोनों को खो दिया है।

First Published on: June 28, 2021 1:01 PM
Exit mobile version