महोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि दर्शक 150 रुपये (दो डॉलर) का ‘इंडिया पास’ खरीदकर फिल्में देख सकते हैं।
डिजिटल माध्यम से 20 से 27 मई तक चलने वाले इस महोत्सव में जिन 24 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें ‘ऐसे ही’ और मलयाली फिल्म ‘बिरयानी’ शामिल हैं।
इसके अलावा ‘फॉर ईच अदर’, ‘अंघ’, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘कस्टडी’, ‘बिट्टू’ और गुजराती फिल्म ‘अनीता’ जैसी 18 लघु फिल्मों को भी महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार रीमा दास की लघु फिल्म ‘फॉर ईच अदर’ को लॉस एंजेलिस भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएलए) में प्रदर्शन के लिये चुनी गईं 24 फिल्मों में शामिल किया गया है। इनका भारत में भी दर्शक लुत्फ उठा सकेंगे।