मल्लिका साराभाई के अतीत में भी छुपा हुआ है ग्लैमर

आईआईएम अहमदाबादसे प्रबंधन की पढाई करने वाली मल्लिका साराभाई के करियर का एक हिस्सा बॉलीवुड में भी बीता था। भले ही आज उनकी पहचान एक एक्टिविस्ट और क्लासिकल डांसर के तौर पर क्यों ना हो लेकिन 70 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान जरूर छोड़ी थी।

आज 65 साल की दहलीज़ लांघने वाले वाली मल्लिका के बॉलीवुड करियर पर आइये एक नज़र डालते है।

लगभग सवा पांच घण्टे की टीवी सीरीज डी महाभारत में मल्लिका साराभाई ने द्रौपदी की भूमिका निभाई थी। ब्रिटिश रंगमंच की जानी मानी हस्ती पीटर ब्रुक्स ने महाभारत को एक विदेशी की निगाहों से देखने का बीड़ा उठाया था। मल्लिका हिंदुस्तान की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में से थी जिनको इस सीरीज में काम करने का अवसर मिला था। इस टीवी सीरीज में ज्यादातर इंग्लैंड के कलाकार थे।

1975 में रिलीज़ हुई फिल्म हिमालय से ऊंचा के निर्माता थे मशहूर निर्देशक प्रकाश मेहरा और इस फिल्म में मल्लिका के अपोजिट थे सुनील दत्त। इस फिल्म के बारे में ऐसा कहा जाता है की जब फिल्म पूरी तरह से बन कर तैयार हो गयी थी तब उसको देखने के बाद प्रकाश मेहरा बिलकुल खुश नहीं थे। सुनील दत्त के बदले प्रकाश मेहरा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे लेकिन उनको सुपरस्टार के डेट्स नहीं मिले।

प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना स्टारर हेरा फेरी में सबसे पहले मल्लिका साराभाई को बतौर अभिनेत्री साइन किया था। लेकिन शूटिंग के कुछ दिनों के बाद मल्लिका के बदले सुलक्षणा पंडित को फिल्म में मल्लिका के बदले ले लिया गया था। उसी दौरान मल्लिका को फिल्म सत्यम शिवम् सुंदरम के लिए भी राज कपूर की ओर से न्योता मिला था लेकिन बाद में उनके बदले ज़ीनत अमान को फिल्म में साइन किया गया।

चश्मे बद्दूर और स्पर्श जैसी फिल्म बनाने वाली साई परांजपे की फिल्म कथा में मल्लिका की भूमिका बड़े ही छोटी थी लेकिन शशक्त थी। फिल्म में वो फारूख शेख को रिझाते हुए नज़र आयी थी। 1982 उनके लिए वो दौर था जब वो हिंदी फिल्मो में काम को लेकर पीछे हटने लगी थी।

एक पार्टी में अभिनेता राजकुमार के साथ थिरकती हुई मल्लिका।

बासु चटर्जी ने भी मल्लिका साराभाई को अपनी एक फिल्म के लिए याद किया था। 1986 में रिलीज़ हुई ये एक फैमिली थ्रिलर थी। शीशा एक कोर्ट रूम ड्रामा था जो एक बंगाली नावेल पर आधारित था। ऐसा माना जाता है की ये हिंदुस्तान की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने वर्कप्लेस में यौन शोषण के मुद्दे को उठाया गया था। मल्लिका ने फिल्म में पीड़ित की भूमिका अदा की थी।

कमोवेश हिंदी सिनेमा की लगभग सभी छोटी की अभिनेत्रियां लक्स साबुन के विज्ञापन में नज़र आयी है। मल्लिका साराभाई का कद वैसे तो फिल्म जगत में उतना ऊंचा नहीं था लेकिन लक्स के विज्ञापन में उनको भी जगह मिली।

एडल्ट मैगज़ीन डेबोनेयर ने मल्लिका साराभाई को अपने कवर पेज पर रख कर उनको सेक्स सिंबल बनाने को कोशिश की थी।

First Published on: May 9, 2020 2:50 PM
Exit mobile version