मांडवा के ‘कांचा’ ने जीती कैंसर से जंग, अपने फैंस को दी खुशखबरी


संजय दत्त ने लिखा कि ‘मैं खास तौर पर डॉक्टर सेवांती और उनकी टीम का शुक्रगुजार हूं, नर्सें और कोकिलाबेन अस्पताल का बाकी मेडिकल स्टाफ जिन्होंने बीते कुछ हफ्तों में मेरी बहुत अच्छे से देखरेख की है। विनम्र और आभारी हूं, और इस खबर को शेयर करते हुए मेरा हृदय आभार से भर गया है। आप सभी का हाथ जोड़कर शुक्रिया करता हूं।’


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

नई दिल्ली/ मुंबई। फिल्म अग्निपथ में कांचा का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने कैंसर से लड़ाई जीत ली है। उन्होंने ये जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और ट्वीटर के जरिये दी है। साथ ही दिवाली से पहले अपने चहेते कलाकार संजय दत्त के ठीक होने की इस खबर ने उनके फैन्स को काफी खुश कर दिया है।

संजय ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने ट्वीट के जरिये अपने परिवार, दोस्तों और सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। जो इस मुश्किल घड़ी में पूरे वक्त उनके साथ खड़े रहे।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किलों से भरे थे,लेकिन एक कहावत है कि बड़ी लड़ाइयों के लिए भगवान भी बहादुर सिपाही को ही चुनता है और आज, अपने बच्चों के जन्मदिन पर मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस जंग में जीत गया हूं। अपने परिवार को सबसे जरूरी और कीमती तौहफे के तौर पर अपनी सेहत और अपना स्वास्थ्य दे रहा हूं।’

आगे उन्होंने लिखा कि ‘मैं खास तौर पर डॉक्टर सेवांती और उनकी टीम का शुक्रगुजार हूं, नर्सें और कोकिलाबेन अस्पताल का बाकी मेडिकल स्टाफ जिन्होंने बीते कुछ हफ्तों में मेरी बहुत अच्छे से देखरेख की है। विनम्र और आभारी हूं, और इस खबर को शेयर करते हुए मेरा हृदय आभार से भर गया है। आप सभी का हाथ जोड़कर शुक्रिया करता हूं।’

आपको बता दें कि 12 अगस्त को संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर सामने आई थी। संजय के फेफड़ों में पानी भरने की वजह से उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान पता चला कि उनका कैंसर तीसरे स्टेज पर पहुंच चुका है। उस समय लोगों ने यहां तक अफवाह उड़ाई थी कि संजय दत्त अब सिर्फ कुछ ही दिन के मेहमान हैं।

हालांकि संजय दत्त की जिंदगी में कैंसर कोई नया शब्द नहीं है। संजय ने दुनिया में जिसे सबसे ज्यादा प्यार किया। यानि की उनकी मां नरगिस दत्त, उन्हें भी कैंसर की वजह से ही खोया था। इतना ही नहीं संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की मौत भी ब्रेन ट्यूमर की वजह से हुई थी।

बेहराल संजय दत्त की इस पोस्ट को लेकर उनके फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। साथ ही उनके ठीक होने पर खुशी भी मना रहे हैं। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म केजीएफ पार्ट 2 में नजर आने वाले हैं।