सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत से संपर्क साधने के लिए रिया को व्हाट्सएप्प मेसेज भेजा था


सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका की सुनवाई के पहले अब सुशांत के पिता केके सिंह का रिया को भेजा गया व्हाट्सएप्प मेसेज निकल कर सामने आया है जिसमे वो अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे है।



सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका की सुनवाई के पहले अब सुशांत के पिता केके सिंह का रिया को भेजा गया व्हाट्सएप्प मेसेज निकल कर सामने आया है जिसमे वो अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे है। २९ नवंबर २०१९ को भेजे गए रिया और उनकी मैनेजर श्रुति मोदी को एक व्हा्ट्सएप्प मैसेज में वो सुशांत तक पहुंचने की कोशिश करते हुए पढ़े जा सकते है।गौरतलब है की दोनों रिया और श्रुति मोदी पर सुशांत की आत्महत्या के लिए उनके ऊपर उकसाने का आरोप है।

श्रुति को भेजे गए मेसेज में ये लिखा हुआ है की वो मुंबई आने को उत्सुक है और इस बाबत वो पटना से मुंबई की फ्लाइट टिकट बुक कराने के लिए आग्रह कर रहे है।हालांकि, इस बात का पता अभी तक चल नहीं पाया है की रिया और श्रुति ने ये मेसेजेस स्वीकार किये थे या नहीं। एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक केके सिंह ने सीबीआई को दिए गए अपने बयान में कहा है की सुशांत की मौत की जांच अब मर्डर के रूप में होनी चाहिए ना की आत्महत्या के लिए उकसाने के रुप में. केके सिंह का ये यु-टर्न पटना में एफआईआर दर्ज़ कराने के कुछ दिन बाद आया है जिसनें उन्होंने रिया, रिया के परिवार और रिया के मैनेजर को सुशांत की आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया था।

इसके पहले सीबीआई ने पिछले हफ्ते सिंह परिवार द्वारा आरोपी 6 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। ईडी ने भी मामले में एक मामला दर्ज किया है और तब से सभी आरोपियों और कुछ अन्य लोगों को मामले के वित्तीय पहलुओं की जांच करने के लिए बुलाया है।