ALT BALAJI की सीरीज “बिच्छू का खेल” में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे मुकुल चड्ढा

मुंबई। अभिनेता मुकुल चड्ढा जल्दी ही एएलटी बालाजी की आगामी सीरीज “बिच्छू का खेल” में नजर आएंगे। चड्ढा ने हाल ही में हिट अमेरिकन कॉमेडी सीरीज़ “द ऑफिस” के भारतीय रूपांतरण में अभिनय किया था। चड्ढा ने कहा कि वह इस सीरीज में काम करने और एक अलग तरह का चरित्र निभाने को लेकर रोमांचित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस किरदार को निभाने जा रहा हूं, वह एक छोटे से शहर के हलवाई का है, जो कुछ अन्य गतिविधियों में भी संलिप्त है।’’ उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा जटिल चरित्रों को निभाने में आनंद आता है और ‘बिच्छू का खिलाड़ी’ के साथ, मुझे न केवल एक जटिल चरित्र को निभाने का अवसर मिला, बल्कि यह मेरे अब तक के अन्य किरदारों से बहुत अलग है।’’

‘‘बिच्छू का खेल” एक अपराध-थ्रिलर सीरीज है जो अपराध, बदले की भावना और राजनीति के विषयों को छूती है। शो 18 नवंबर को प्रसारित होगा।

First Published on: November 6, 2020 4:42 PM
Exit mobile version