बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है लेकिन वही दूसरी तरफ सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने आरोप लगाया है की मुंबई पुलिस आत्महत्या मामले से जुड़े सबूतों को नष्ट कर रही है और इसीलिए पूरी तहकीकात में तरह तरह के रोडे डाल रही है।
गौरतलब है की बिहार पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बृहन्मुम्बई म्युनिसिपल कारपोरेशन ने मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही क्वारंटाईन कर दिया था। विनय तिवारी पुरे मामले की जांच के लिए पटना से मुंबई आये थे और फिलहाल अगले 14 दिनों के लिए उनको गोरेगाव के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाईन कर दिया गया है।
विकास सिंह ने आगे ये भी कहा की विनय तिवारी को क्वारंटाईन किये जाना का साफ़ मतलब है की मुंबई पुलिस कुछ छुपा रही है और जांच में बाधा बनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ये भी कहा की मुंबई पुलिस इस पुरे जांच में देरी इसलिए लगा रही है की इससे जुड़े सबूत नष्ट किया जा सके।
इसके पहले मुंबई पुलिस पर लगातार आरोप लग रहे है की वो बिहार पुलिस की टीम के साथ सहयोग नहीं कर रही है। इसके पहले कल मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा था की सुशांत के पिता ने जो फरवरी के महीने में बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ करवाई थी उसकी कोई लिखित कॉपी नहीं है। इसके अलावा उन्होने ये भी कहा की सुशांत के बैंक अकाउंट के पैसो के लेन देन की जांच हो रही है।
Basically, Mumbai Police is buying time to ensure that the evidence gets destroyed. So we decided that this matter should be given to CBI and Nitish Kumar had earlier promised that if the father wants a CBI probe, it will be handed it over to CBI: Vikas Singh https://t.co/S5ZxFaf0gT
— ANI (@ANI) August 4, 2020