चेन्नई। प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का सोमवार को निधन हो गया । परिवार के निकटवर्ती सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।
रहमान ने अपने ट्विटर खाते में अपनी मां की तस्वीर साझा की ।
— A.R.Rahman (@arrahman) December 28, 2020
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने रहमान की मां के निधन पर शोक जताया है । पलानीस्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बीमारी के कारण महान संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं ।’’
मुख्यमंत्री ने रहमान और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। स्टालिन ने कहा कि संगीत के क्षेत्र में रहमान के यहां तह पहुंचने में उनकी मां की ‘‘बड़ी भूमिका’’ थी । संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बेगम के निधन पर शोक जताया है ।
बता दें कि बेहद कम लोग जानते हैं कि ए आर रहमान हिंदू परिवार में पैदा हुए थे। उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया था। जिस वक्त पिता आर के शेखर का निधन हुआ तब रहमान सिर्फ 9 के थे और महज 11 साल की उम्र में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त शिवमणि के साथ ‘रहमान बैंड रुट्स’ के लिए सिंथेसाइजर बजाने का काम शुरू कर दिया था।