मोटरसाइकिल से गिरने के बाद घायल हुए निक जोनस, अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सिंगर


गायक एवं अभिनेता निक जोनस ने बताया कि इस सप्ताहांत में एक हादसे में उनकी एक पसली टूट गई थी, लेकिन ‘‘अब वह ठीक हैं।’’


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

लॉस एंजिलिस। गायक एवं अभिनेता निक जोनस ने बताया कि इस सप्ताहांत में एक हादसे में उनकी एक पसली टूट गई थी, लेकिन ‘‘अब वह ठीक हैं।’’

‘टीएमजेड’ की खबर के अनुसार, जोनस शनिवार देर रात मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गए थे और इसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जोनस (28) ‘द वॉइस’ में जज की भूमिका निभा रहे हैं और खबर के अनुसार वह ‘एनबीसी’ के इस शो की शूटिंग के दौरान ही घायल हुए।

जोनस ने सोमवार को शो में ही दर्शकों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मोटरसाइकिल से गिरने के कारण मेरी एक पसली टूट गई और कुछ अन्य चोटे भी आई हैं। मैं इसी के साथ आगे बढ़ना चाहूंगा भले ही शारीरिक रूप से उतना उत्साही महसूस ना कर रहा हूं, जितना आमतौर पर करता हूं।’’