सुशांत सिंह राजपूत के सीए ने कहा की सुशांत के अकाउंट में उतने पैसे नहीं है जितना उनका परिवार बता रहा है

सुशांत सिंह राजपूत के अनुसार सुशांत के बैंक अकॉउंट में उतने पैसे नहीं है जितना उनका परिवार बता रहा है।

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत के सीए ने कहा है की सुशांत का परिवार जितना पैसा सुशांत के अकाउंट में होने की बात कह रहा है उतना दरअसल उनके अकाउंट में है नहीं। गौरतलब है की सुशांत के परिवार ने ऍफ़ आई आर में ये बात बताई है की सुशांत के अकाउंट से रिया चक्रवर्ती ने 15 करोड़ रुपये निकाले थे। 

सुशांत के सीए ने आगे ये भी कहा है की वो सुशांत के साथ लगभग एक साल से काम कर रहे थे लेकिन इस दौरान एक लाख रुपये का भी लेन-देन सुशांत और रिया के बीच बैंक अकाउंट के जरिये नहीं हुआ था। इसके पहले सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दे दिया है।  

श्रीधर ने अपने इंटरव्यू में बताया की लेन-देन हज़ारो में था और एक बार रिया की माँ ने सुशांत के अकाउंट में 33000 रुपये डाले थे। सीए ने बताया की सुशांत के अकाउंट में उतने पैसे नहीं है जितना बताया जा रहा है क्योंकि उनकी कमाई पिछले साल कम फिल्मों मे काम करने की वजह से काफी कम हो गयी थी।

ऐसा बताया जा रहा है की सुशांत के अकाउंट में नवंबर 2019 तक 4 करोड़ 62 लाख रुपये थे जो फरवाई 2020 में घाट कर 1 करोड़ हो गया था।

First Published on: July 31, 2020 1:45 PM
Exit mobile version