होटल के कमरे में मृत मिली तमिल अदाकारा चित्रा


तमिल टेलीविजन की लोकप्रिय अदाकारा चित्रा बुधवार को होटल के एक कमरे में मृत मिलीं और आशंका है कि उन्होंने खुदकुशी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

चेन्नई । तमिल टेलीविजन की लोकप्रिय अदाकारा चित्रा बुधवार को होटल के एक कमरे में मृत मिलीं और आशंका है कि उन्होंने खुदकुशी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में छोटे परदे की चर्चित अदाकारा चित्रा (29) उपनगर नजरथपेट में एक होटल में कमरे के भीतर मृत मिली। उनका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया।

पुलिस ने बताया कि मौत से पहले तक अदाकारा के साथ मौजूद उनके मंगेतर से पूछताछ की जा रही है।

निकटवर्ती स्थान पर शूटिंग के बाद चित्रा बेंगलुरु बायपास के एक होटल में पहुंची थीं और अपने मंगेतर को बताया था कि वह स्नान करने के बाद बाहर आ जााएंगी। मंगेतर कमरे में उसका इंतजार कर रहा था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘काफी देर तक चित्रा के बाहर नहीं निकलने पर व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर उसने होटल के कर्मचारियों को तड़के साढ़े तीन बजे इसकी सूचना दी। व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच जारी है।’’

चित्रा की एक व्यक्ति के साथ हाल में सगाई हुई थी और वह होटल के कमरे में उसके साथ रह रही थीं। टीवी धारावाहिक ‘पांडियन स्टोर्स’ में मुल्लई की भूमिका से चित्रा लोकप्रिय हुई थीं। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Related