प्रभास की ‘राधे श्याम’ इस दिन होगी रिलीज, एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता प्रभास ने उनकी फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज का बारे में जानकारी दी है।

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता प्रभास ने उनकी फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज का बारे में जानकारी दी है। अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए उन्होंने बताया कि,  फिल्म को अगले साल 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर रिलीज किया जाएगा।

प्रभास ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि,‘‘आप को मेरी रोमांटिक गाथा देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता, ‘राधे श्याम’ अब नई तारीख 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।’’

बता दें कि इससे पहले फिल्म इस साल 30 जुलाई को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया।

First Published on: July 31, 2021 3:16 PM
Exit mobile version