लदंन। अभिनेत्री और निर्माता प्रियंका चोपड़ा आधिकारिक रूप से बृहस्पतिवार को लेखिका भी बन गईं। उन्होंने अपनी पहली किताब ‘Unfinished: A Memoir’ (अपूर्ण संस्मरण) जारी की, जिसे उन्होंने ईमानदार, नैसर्गिक एवं अतिसंवेदनशील’ करार दिया है।
वहीं इस बात की खुशी जाहिर करते हुए प्रियंका ने अपनी किताब की प्रदर्शनी लगाए जाने को लेकर सभी का धन्यवाद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मेरी किताब आज ब्रिटेन में है! इस तरह लंदन में किताबों की दुकान की खिड़की पर देखकर अच्छा लगा, @primrosehillbooks to हर किसी को धन्यवाद, जिसने इसे संभव बनाने में मदद की, सच में सपने पूरे होते हैं।’
View this post on Instagram
वहीं इस खास मौके पर 38 वर्षीय अदाकारा ने कहा, ‘‘करीब दो साल का समय लगा लेकिन मुख्य रूप से मैंने पृथकवास के दौरान लिखा, जब पिछले साल करीब छह महीने तक घर में रही। मेरी जिंदगी में पहली बार इतने समय तक एक स्थान पर रहने का मौका मिला।’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसने मुझे उस तरह की किताब लिखने का मौका दिया जैसी यह ईमानदार, नसैर्गिक एवं अतिसंवेदनशील है, बल्कि यह उससे भी ज्यादा है जैसा मैं शायद ही कभी लिख पाती।’’
अभिनेत्री ने आगे कहा कि, ‘‘ मैंने अपनी पूरी जिंदगी लिखी लेकिन कभी किताब नहीं लिखी। लिखना ऐसा कुछ है जिसके लिए मेरे मन में अगाध सम्मान है और मैं डरती भी थी, यह एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से मैं यह करना चाहती थी। मैं उन लोगों में हूं तो अपने डर को निकालना चाहते हैं और ऐसा करने का यह मेरा तरीका है।’’
संस्मरण में दावा किया गया है कि किताब यह प्रियंका के भारत में बिताए बचपन, अमेरिका में किशोरी के तौर पर बिताए समय, भारत में वापसी, सौंदर्य प्रतियोगिता में आने एवं कई प्रतियोगिताओं को जीतने एवं अभिनय के करियर पर प्रकाश डालेगी।