रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म का विषयवस्तु टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी है


फिल्म निर्माता और निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है और उसका विषयवस्तु टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी के ऊपर है।



फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये इस बात की घोषणा कर दी है की उनकी अगली फिल्म का विषयवस्तु टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी होंगे। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने अपने इस घोषणा को लेकर कई ट्वीट्स किये और अर्नब गोस्वामी की ओर अपने गुस्से को भी उजागर किया। उन्होंने अपने ट्वीट्स में ये भी बताया की वो ये फिल्म क्यों बनाना चाहते है। 

उन्होंने लिखा की जिस तरह से अर्नब बॉलीवुड के बारे में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद एक के बाद एक आरोप अपने टीवी चैनल पर लगा रहे थे उससे वो बेहद दुखी थे। रामु ने कहा की उन्होंने अपने शो में बॉलीवुड को सबसे गन्दा इंडस्ट्री करार दिया और साथ में ये भी कहा की ये इंडस्ट्री रेपिस्ट और गैंगस्टरो से भरी पड़ी है। 

उन्होंने आगे यह भी कहा की उन्हें ये देखकर उन्हें बेहद आश्चर्य हुआ की वो दिव्या भारती, श्रीदेवी, जिया खान और सुशांत सिंह की मौत को एक ही चश्मे से क्यों देख रहे है। रामु ने आगे यह भी लिखा की ये चारो अलग तरह की शख्सियत थे और इनके हालात अलग अलग थे। रामु ने लिखा है की अर्नब को ये लगता है की हमारे पास रीढ़ की हड्डी नहीं है और जब तक उनका शो चल रहा है वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे की किसी की भी आवाज सुनी नहीं जाए।

उन्होंने इस बात की घोषणा की की वो उनके ऊपर एक फिल्म बनाएंगे जिसमे वो उनके सही चेहरे को उजागर करेंगे। रामु ने अपने ट्वीट के जरिये बॉलीवुड के दिग्गज आदित्य चोपड़ा, कारन जोहर, सलमान खान और शाहरुख़ खान से गुजारिश की की वो भी अर्नब के खिलाफ बोले।