
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिस बात की पुष्टि करते हुए उनकी मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया है।
बता दें कि काफी दिनों से सोशल मीडिया पर रणबीर के कोरोना संक्रमित होने की बातें की जा रही थीं। वहीं अब मां नीतू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे रणबीर की तस्वीर शेयर करते हुए उनके कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की है।
नीतू कूपर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप सभी की फिक्र और दुआओं के लिए शुक्रिया। रणबीर कपूर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। वह दवाइयां ले रहा है और बेहतर होता जा रहा है। वह घर पर सेल्फ क्वारनटीन है और सभी तरह के प्रिकॉशन्स फॉलो कर रहा है।”
View this post on Instagram
बता दें कि रणबीर कपूर की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जा रही थीं। जिन पर पूर्ण विराम लगाते हुए उनकी मां नीतू सिंह ने उनके कोविड-19 पॉजिटिव होने की बात कही है।
एक्ट्रेस के पोस्ट करते ही कुछ ही समय में लाखों कॉमेंट आ गए हैं। जिनमें एक्टर के फैंस ने उनकी सेहत दुरुस्त होने की कामना की है।