रणदीप हुड्डा ने शुरू की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग

‘जियो स्टूडियो’ ने बताया कि अपराध पर आधारित इस सीरीज में महेश मांजरेकर, उर्वशी रौतेला, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, अमित स्याल, प्रियंका बो और अभिमन्यु सिंह भी नजर आएंगे।

मुम्बई । अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसका निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं।

‘जियो स्टूडियो’ ने बताया कि अपराध पर आधारित इस सीरीज में महेश मांजरेकर, उर्वशी रौतेला, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, अमित स्याल, प्रियंका बो और अभिमन्यु सिंह भी नजर आएंगे।

‘जियो स्टूडियो’ ने शुक्रवार को ट्वीट करके सीरीज की शूटिंग शुरू होने और इसमें काम कर रहे कलाकारों के नाम की जानकारी दी।


नीरज पाठक के निर्देशन में बनने वाली इस वेब सीरीज का शीर्षक ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ होगा जो उत्तर प्रदेश के मशहूर पुलिस अफसर अविनाश मिश्रा की जिंदगी में घटी सत्य घटनाओं पर आधारित होगी।

 निर्देशक पाठक ने कहा, ‘‘ सभी कलाकार कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम एक दिलचस्प वेब सीरीज बना पाएंगे।’’

जानकारी के मुताबिक वेब सीरीज की पृष्ठभूमि भी उत्तर प्रदेश की ही बनने वाली है। एक पुलिस वाले के अवतार में रणदीप राज्य में आपराधिक मामलों की जांच करते हुए और अपराधियों के अपनी मारधाड़ से छक्के छुड़ाते हुए नजर आएंगे।

इस वेब सीरीज के बारे में जानकारी देते हुए रणदीप हुड्डा कहते हैं, ‘मैं अपने हर नए किरदार के साथ कुछ नई चुनौतियां स्वीकारने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। और इंस्पेक्टर अविनाश मुझे एक बेहतरीन मौका दे रहा है। इससे मैं कुछ और बेहतर कर पाऊंगा। एक पुलिस वाले की जिंदगी में घटने वाली असली घटनाओं को मैं अपने लिए बहुत प्रेरक और इस किरदार को बहुत रुचि पर समझता हूं। मुझे भरोसा है कि नीरज इस शो में अपना काम बेहतर तरीके से करेंगे। मेरे लिए तो इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज में काम शुरू करने के लिए इंतजार करना भी मुश्किल है।’


वहीं अगर रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में सलमान खान और दिशा पाटनी के साथ फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। ‘राधे’ के अलावा वह एक्ट्रेस इलियाना डिसूजा के साथ फिल्म ‘अनफेयर एन लवली’ में भी नजर आएंगे। जिसकी कहानी एक सांवली लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

First Published on: January 15, 2021 3:05 PM
Exit mobile version