रैपर बादशाह ने कथित तौर पर मुंबई क्राइम ब्रांच को अपने गाने ‘पागल है’ के लिए एक दिन में रिकॉर्ड 7.5 करोड़ व्यू पाने के लिए 75 लाख रुपये देने की बात कबूल की है। हालांकि, गूगल ने रैपर बादशाह के इस दावे को अस्वीकार कर दिया था। बादशाह ने मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने ये बात मानी की उसने फर्जी फॉलोअर्स पाने और अपने गाने के लाइक्स और शेयर बढ़ाने के लिए एक एजेंसी को 75 लाख रुपये का भुगतान किया था।
बादशाह ने ये पैसे चैटरबॉक्स एजेंसी को दिए थे जो विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगो के साथ काम करती है। फेक फॉलोअर्स के लिए एजेंसी को पैसे देने की बात कबूलने के बाद बादशाह का प्रोफाइल कंपनी साइट से हटा दिया गया है। इसके पहले चैटरबॉक्स के सीईओ प्रणय स्वरूप ने इस बात का दावा किया था की उनके कंपनी की मासिक कमाई लगभग 9 करोड़ रुपये है और उनकी सेवाएं लगभग 30,000 ग्राहक लेते है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने यह भी बताया है की उनकी कंपनी की साइट में लिस्टेड कई सेलिब्रिटी प्रोफाइल फर्जी हैं।
इसके पहले सिंगर भूमि त्रिवेदी के एफआईआर के बाद क्राइम ब्रांच हरकत में आयी थी और उसके बाद मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था। ऐसा मानना है की बॉलीवुड सेलेब्स, स्पोर्ट्सपर्सन समेत ऐसे लगभग 176 हाई-प्रोफाइल लोग हैं, जिन्होंने कथित रूप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फेक फॉलोअर्स पाने के लिए पैसे का भुगतान किया है।