रैपर सृष्टि तावड़े ने अपने ट्रैक ‘मैं नहीं तो कौन’ को लेकर किया खुलासा

रैपर सृष्टि तावड़े ने इसे अंग्रेजी, हिंदी, हरियाणवी, मराठी और बंगाली सहित पांच अलग-अलग भाषाओं में प्रदर्शित किया।

मुंबई। रैपर सृष्टि तावड़े के रैप ‘मैं नहीं तो कौन’ ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया। अब इसको लेकर 23 वर्षीय रैपर ने बात की और बताया कि उन्हें इसे बनाने का विचार कैसे आया।

रैपर, जिन्होंने एक कवयित्री के रूप में शुरूआत की और ‘चिल किंडा गाइ’ के साथ रैपर के रूप में अपना नाम बनाया, और रैप-आधारित रियलिटी शो ‘हसल 2.0’ में भी देखा गया, ने कहा कि, “जब भी वह ऑडिशन के लिए जाती थीं तो उनके मन में केवल एक ही बात आती थी अगर मैं नहीं तो कौन होगा जो चुना जाएगा, तभी से मेरे मन में इसको लेकर आइडिया आया और मैंने ‘मैं नहीं तो कौन’ बनाया।”

रैपर सृष्टि तावड़े ने इसे अंग्रेजी, हिंदी, हरियाणवी, मराठी और बंगाली सहित पांच अलग-अलग भाषाओं में प्रदर्शित किया।

सृष्टि ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘रैपर स्पेशल एपिसोड’ के लिए रफ्तार, किंग, राजकुमारी, डिनो जेम्स, इक्का और बादशाह के साथ आ रही हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

First Published on: December 11, 2022 5:08 PM
Exit mobile version