ईडी की मनी लॉन्डरिंग केस में जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कहा है की सुशांत सिंह राजपूत की सिर्फ एक चीज़ उनके पास है। रिया ने पूछताछ के दौरान ईडी को बताया की उनके पास सुशांत की सिर्फ एक चीज है और वो है एक बोतल जिस पर सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे का स्टिकर चिपका हुआ है।
इसके पहले सीबीआई ने पटना में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार द्वारा दायर एफआईआर के बाद आगे की जांच सीबीआई ने अपने हाथो में ले ली है। रिया ने ईडी पुछताछ के दौरान सुशांत के डायरी के एक पन्ने को भी साझा किया जो सुशांत की हैंड राइटिंग में है। डायरी के उस पन्ने में सुशांत ने उन लोगो का और उन चीज़ो का जिक्र किया है जिनको लेकर वो कृतज्ञ है। डायरी के इस पन्ने में सुशांत ने अपनी जिंदगी के अलावा उन 6 लोगो का जिक्र किया है जिनके वो शुक्रगुज़ार है। रिया के मुताबिक उनकी इस डायरी में लिल्लू उनके भाई शोविक है, बेबू वो खुद है, मैम उनकी माँ है और सर उनके पिता है। फ़जी उनके कुत्ते का नाम है।
View this post on Instagramइसके पहले शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से अपने बल्लार्ड एस्टेट मुंबई ऑफिस में 8 घण्टे तक पूछताछ की थी। ईडी ने रिया के भाई शोविक से भी लगभग 2 घण्टे पूछताछ की। इसके पहले सुशांत के पिता ने पटना में दायर एफआईआर में इस बात का आरोप रिया के ऊपर लगाया था की रिया ने उनके बेटे सुशांत के अकाउंट से पैसे निकले थे।
Related
इमरान हाशमी की एक्ट्रेस के पास है कई फर्जी सोशल अकाउंट
जायेद खान के करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी फिल्म ‘मैं हूं ना’
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति का नहीं होगा तलाक?
गायिका और एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने की आत्महत्या, कंगना रनौत संग किया था काम
69th Filmfare Awards 2024: ‘सैम बहादुर’ ने जीते सबसे ज़्यादा अवॉर्ड
फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर की ‘एनिमल’ का दबदबा, ’12वीं फेल’ होगी पास?
मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में हिस्सा लेंगे दुनिया के 90 देश
इस सुपरस्टार के साथ भी हिट थी श्रीदेवी की जोड़ी, 13 फिल्मों ने पर्दे पर मचाया था धमाल