सुशांत की सिर्फ यही चीज़ मेरे पास है – रिया चक्रवर्ती


ईडी की मनी लॉन्डरिंग केस में जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कहा है की सुशांत सिंह राजपूत की सिर्फ एक चीज़ उनके पास है। इसके अलावा उन्होनो सुशांत के डायरी का एक पन्ना भी शेयर किया।



ईडी की मनी लॉन्डरिंग केस में जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कहा है की सुशांत सिंह राजपूत की सिर्फ एक चीज़ उनके पास है। रिया ने पूछताछ के दौरान ईडी को बताया की उनके पास सुशांत की सिर्फ एक चीज है और वो है एक बोतल जिस पर सुशांत सिंह की  फिल्म छिछोरे का स्टिकर चिपका हुआ है। 

इसके पहले सीबीआई ने पटना में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार द्वारा दायर एफआईआर के बाद आगे की जांच सीबीआई ने अपने हाथो में ले ली है। रिया ने ईडी पुछताछ के दौरान सुशांत के डायरी के एक पन्ने को भी साझा किया जो सुशांत की हैंड राइटिंग में है। डायरी के उस पन्ने में सुशांत ने उन लोगो का और उन चीज़ो का जिक्र किया है जिनको लेकर वो कृतज्ञ है। डायरी के इस पन्ने में सुशांत ने अपनी जिंदगी के अलावा उन 6 लोगो का जिक्र किया है जिनके वो शुक्रगुज़ार है। रिया के मुताबिक उनकी इस डायरी में लिल्लू उनके भाई शोविक है, बेबू वो खुद है, मैम उनकी माँ है और सर उनके पिता है। फ़जी उनके कुत्ते का नाम है।

इसके पहले शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से अपने बल्लार्ड एस्टेट मुंबई ऑफिस में 8 घण्टे तक पूछताछ की थी। ईडी ने रिया के भाई शोविक से भी लगभग 2 घण्टे पूछताछ की। इसके पहले सुशांत के पिता ने पटना में दायर एफआईआर में इस बात का आरोप रिया के ऊपर लगाया था की रिया ने उनके बेटे सुशांत के अकाउंट से पैसे निकले थे।