बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करके दी है। ऋषि कपूर को बुधवार मुंबई के एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।
सोशल मीडिया से क्यों बना ली थी दूरी ?
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर लॉजिकल और अग्रेसिव कमेंट्स के लिए मशहूर थे. कई बार विवादों में भी पड़े . इस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी भी बना ली थी. ऋषि ने 2 अप्रैल के बाद ट्विटर अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया।
सोशल मीडिया पर कही आखिरी 10 बातें क्या थीं ?
1. स्वास्थ्यकर्मियों पर न करें हमला
ऋषि कपूर ने 2 अप्रैल के अपने ट्वीट में कहा था,”मेरे सभी सामाजिक स्तर और विश्वास के लोगों से एक अपील है. कृपया हिंसा, पत्थरबाजी या लिंचिंग का सहारा लेना बंद कर दीजिए. स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर आप लोगों की जिंदगी बचाना चाहते हैं. प्लीज. जय हिंद .”
An appeal 🙏 to all brothers and sisters from all social status and faiths. Please don’t resort to violence,stone throwing or lynching. Doctors,Nurses,Medics, Policemen etc..are endangering their lives to save you. We have to win this Coronavirus war together. Please. Jai Hind!🇮🇳
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 2, 2020
2. डफली वाले….डफली बजा ….गाने पर कोरियोग्राफर की तारीफ़
ट्विटर यूजर कुनाल कोहली ने 1979 में आई ऋषि कपूर की फिल्म ‘सरगम’ के गाने ‘डफली वाले….डफली बजा…’का ज़िक्र करते हुए ऋषि कपूर की तारीफ की थी. इसके जवाब में ऋषि कपूर ने उस गाने के कोरियोग्राफर स्वर्गीय श्री पी.एल.राज जी को क्रेडिट दिया था. इस गीत को लता मंगेशकर ने आवाज दी थी तो वहीं जया प्रदा ने इसपर प्रस्तुति दी थी.
Thank you. Much credit to late Shree. P.L. Raj ji the choreographer. Of course some measure of knowledge and talent is necessary of something or anything you portray on screen. I have in all modesty taken this as a compliment. Thank you Kunal. 🙏 https://t.co/C8kVKrVluY
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 2, 2020
3. सरगम फिल्म की कभी न बिसरने वाली यादें
इस ट्वीट में ऋषि कपूर ने ‘सरगम फिल्म’ का एक शॉट शेयर किया जो 1979 में महाराष्ट्र के पंचागनी में शूट किया गया था. ‘सरगम फिल्म’ ऋषि कपूर की कभी न भुलाई जा सकने वाली फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन कसीनथुनी विश्वनाथ ने किया। यह उनकी पूर्व तेलुगु फिल्म सिरी सिरी मुव्वा (1976) की रीमेक थी, जिसमें जयाप्रदा ने अभिनय किया था और उन्हें दक्षिण भारत में लोकप्रिय सितारा बनाया था। उन्होंने मूक नर्तक की अपनी भूमिका को दोहराते इस फिल्म के साथ हिन्दी फिल्मों में शुरुआत की।
फिल्म में ऋषि कपूर उनके साथी के रूप में, शशि कला उनकी सौतेली माँ के रूप में, श्रीराम लागू उनके पिता के रूप में और शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी, असरानी उनके नृत्य शिक्षक के रूप में अभिनय किये हैं। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने यादगार गीतों की रचना की, जिन्होंने फिल्म के लिए एकमात्र फिल्मफेयर पुरस्कारन्द बक्शी]] ने गीत लिखें। मोहम्मद रफ़ी ने सभी सात गाने गाए, उनमें से तीन लता मंगेशकर के साथ थे।
4. जब लॉकडाउन उल्लंघन पर बोले ऋषि – मिलिट्री लगा दो, इमरजेंसी !
31 मार्च, लॉकडाउन लगने के बाद भी जब लोग सड़कों पर घूम रहे थे और सरकारी आदेश का उल्लंघन कर रहे थे, तब ऋषि कपूर ने मिलिट्री लगाने और इमरजेंसी की वकालत करते हुए ट्वीट किया था.
Aaj ye hua kal kya kya hona hai? That is why I said we need the military out. Emergency.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 31, 2020
5. ”लॉकडाउन में शराब लीगल कर दो…”
लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र समेत देशभर में शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया गया था. ऋषि कपूर का मानना था कि राज्य सरकारों को कोरोना ससे जंग में एक्साइज के रूप में पैसों की ज़रुरत है. ऐसे में निराशा की स्थिति के साथ तनावपूर्ण स्थिति नहीं बननी चाहिए. और वैसे भी लोग किसी तरह पी तो रहे ही हैं. वैध करने से हिपोक्रिसी ख़त्म हो जाएगी.
State governments desperately need the money from the excise. Frustration should not add up with depression. As it is pee to rahe hain legalize kar do no hypocrisy. My thoughts.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 28, 2020
6. ‘ये एक गंभीर मुद्दा है, डिलीट कर दूंगा अगर …?
ऋषि कपूर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते थे. इसी तरह के एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अगर किसी ने मेरे देश या मेरे लाइफस्टाइल पर मजाक किया तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा. ध्यान रहे ये एक चेतावनी है. इसे गंभीर विषय मानें. इस स्थिति से निपटने में हमारी मदद करें.
ANYONE CRACKING JOKES ABOUT MY COUNTRY OR ON MY LIFESTYLE, WILL BE DELETED. BE AWARE AND WARNED. THIS IS A SERIOUS MATTER. HELP US TO TIDE OVER THE SITUATION.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 24, 2020
7. पूरी दुनिया पर कोरोना कहर के लिए चीन को जिम्मेदार मानते थे ऋषि कपूर ?
ट्विटर यूजर ने सुहेल सेठ ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फैलने के लिए चीन और XI जिन पिंग को जिम्मेदार ठहराया था जिसे जेल में भेजने की बात कही थी. इस पर ऋषि कपूर ने हामी भरते हुए लिखा, “बिलकुल, सही कह रहे हो”
Absolutely. Well said Suhel. https://t.co/kbRPZHjFr7
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 24, 2020