मुंबई। अभिनेता ऋषि ग्रोवर हाल ही में लॉन्च हुए शो ‘परिणीति’ में एकता कपूर के साथ काम करने के लिए खुश हैं, जिसमें आंचल साहू, तन्वी डोगरा और अंकुर वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
उन्होंने कहा, “मैं ‘परिणीति’ के कलाकारों में शामिल होकर वास्तव में खुश हूं। मुझे लगता है कि एकता कपूर के शो में काम करना हर अभिनेता का सपना होता है। मुझे ऐसी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करते हुए सीखने और आगे बढ़ने की उम्मीद है। अभिनेता बनना मेरा बचपन का सपना है। मैं हमेशा टेलीविजन शो देखता था, इसलिए बचपन से ही मेरे मन में यह बात रही है।”
ऋषि ने पहले ‘इश्क अनप्लग्ड’ से अभिनय की शुरूआत की। अपने किरदार के बारे में ऋषि ने कहा, “मैं मोंटी की भूमिका निभा रहा हूं। वह नायक (अंकुर वर्मा) का चचेरा भाई है। यह एक सकारात्मक भूमिका है।”
यह शो मुजम्मिल देसाई द्वारा निर्देशित है जिसमें संजय स्वराज, कौशल कपूर, डॉली सोही जैसे लोकप्रिय कलाकार भी शामिल हैं।