जब ऋषि कपूर सालों बाद अपनी पत्नी नीतू कपूर और पहली बार अपने बेटे रनबीर के साथ फिल्म बेशर्म में काम किया तो सेट पर ही पूरे परिवार ने उनका जन्मदिन भी मनाया। इस तस्वीर में उनकी बेटी रिद्धिमा भी है।
ऋषि कपूर को हमेशा से इस बात का मलाल रहा है कि उनकी फिल्मों के गाने गुलज़ार साहब की कलम से कभी नहीं निकले। वो अक्सर यही कहते थे कि उनके पसंदीदा संगीतकार पंचम (राहुल देव बर्मन) के साथ गुलज़ार ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनके साथ कभी नहीं।
ऋषि कपूर और नसीरुद्दीन शाह ने पहली बार फिल्म खोज में एक साथ काम किया था। रामसे ब्रदर्स के प्रोडक्शन हाउस से निकली इस कमाल की सस्पेंस फिल्म को किसी ने नहीं देखा। एक इवेंट पर दोनों की ये तस्वीर खींची गयी थी।
रउफ लाला और कांचा चीन की ये तस्वीर फिल्म साहिबां की शूटिंग के दौरान एक आउटडोर लोकेशन पर खींची गयी थी।
चाचा भतीजा और शहंशाह – शायद इस तस्वीर का नाम यही होना चाहिए था। इस चित्र को फिल्म अजूबा की शूटिंग के दौरान खींचा गया था। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद शशि कपूर करोड़ों के क़र्ज़ में डूब गए थे।
आर के स्टूडियो की गणपति पूजा बिलकुल होली सरीखी किसी ज़माने में होती थी – बेहद ही धूमधाम से 11 दिनों तक श्री गणेश की पूजा की जाती थी। अब ये प्रथा बंद हो चुकी है।
एवरग्रीन हीरो देव आनंद, ऋषि कपूर और नीतू कपूर को अपना आशीर्वाद देने की लिए उनकी शादी में पहुंचे थे।
इस फोटो को फिल्म दूसरा आदमी के मुहूर्त के समय खींचा गया था। इस फिल्म के प्रोडूसर थे यश चोपड़ा और फिल्म का निर्देशन किया था रमेश तलवार ने। कहने की जरुरत नहीं की ये फिल्म अपने समय से कुछ पहले बन गयी थी। आज भी रेडियो स्टेशन पर जब इस फिल्म के गाने बजते है तो रुक कर सुनने का मन करता है।
इस फोटो को तब खींचा गया था जब अनिल कपूर और बोनी कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर शम्मी कपूर के सेक्रेटरी हुआ करते थे। यही वजह थी कि दोनों परिवार के बच्चे आपस में अक्सर खेलते हुए दिख जाते थे। पहचानिए इस तस्वीर में बोनी कपूर और अनिल कपूर कौन है।
अपनी मां कृष्णा कपूर के साथ एक पार्टी में डांस करते हुए ऋषि कपूर।
ऋषि कपूर के करियर को सवारने में अगर किसी का हाथ रहा है तो वो निश्चित रूप से राहुल देव बर्मन ही रहे हैं। राहुल देव बर्मन ने ऋषि कपूर के लिए सुपरहिट गांव की झड़ी लगा दी थी – हम किसी से कम नहीं, ज़माने को दिखाना है, ये वादा रहा, सागर, खेल खेल में, बड़े दिल वाला – इन सभी फिल्मों के गाने बेहद लोकप्रिय हुए थे।
चरित्र अभिनेता प्राण आरके स्टूडियो की अमूमन हर फिल्म में नज़र आते थे। बचपन में ली गयी इस तस्वीर में शायद ऋषि कपूर, प्राण से एक्टिंग के कुछ गुर सीख रहे हैं।