सलमा आग़ा के साथ लूटपाट, FIR दर्ज न होने पर एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी

सलमा शनिवार की सुबह वर्सोवा में एक केमिस्ट की दुकान पर ऑटो-रिक्शा में जा रही थीं, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश तेजी से आकर उनका हैंड बैग छीन कर भाग गए।

मुंबई। ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर सलमा आगा के साथ मुंबई में लूटपाट की घटना हुई। एक्ट्रेस के मुताबिक दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका हैंडबैग छीन लिया। जिस बैग में उनका मोबाइल, कुछ पैसे, चाबियां और अन्य जरूरी सामान था।

हालाकि इस घटना ने तूल तब पकड़ा जब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि लूटपाट होने के बाद पुलिस ने न तो इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की और न ही कोई एक्शन लिया।

पूरी वारदात

पुलिस अधिकारी के अनुसार सलमा शनिवार की सुबह वर्सोवा में एक केमिस्ट की दुकान पर ऑटो-रिक्शा में जा रही थीं, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश तेजी से आकर उनका हैंड बैग छीन कर भाग गए। जिसमें उनका कीमती सामान रखा था।

एक्ट्रेस की नाराजगी

वहीं एक्ट्रेस सलमा ने यह दावा किया कि वह घटना के तुरंत बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन शिकायत करने पहुंची, मगर एक पुलिस अधिकारी ने यह कहकर एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया कि वारदात के कम से कम 3 घंटे बाद पुलिस कोई एक्शन लेगी। जिसके बाद सलमा ने मीडिया को इस बात की जानाकारी दी और बताया कि, ‘बैग में 2 मोबाइल फोन, कुछ कैश और कुछ अन्य जरूरी सामान थे।’

वहीं घटना के तीन दिन बाद यानी मंगलवार को पुलिस ने एक्ट्रेस की एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इस बात को लेकर सलमा ने बताया कि ‘जबकि मैंने मुंबई पुलिस को घटना के बारे में ट्वीट कर बताया था।’

हालांकि एफआईआर दर्ज न करने की सफाई देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हम उसी दिन एफआईआर रजिस्टर कर लेते लेकिन एक्ट्रेस ने बोला उनके पास वक्त नहीं है। हमने दोबारा सलमा तक पहुंचने की कोशिश की थी। जिसके बाद उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। हालाकि अगर वह दोबार आती तो हम एफआईआर जरूर दर्ज कर लेंगे।

आए दिन होती हैं घटना

सलमा आग़ा ने बताया की  इस इलाके में ऐसी पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। लुटेरों के पास महंगी बाइक थी और घटनास्थल के पास पुलिस की नाकेबंदी भी थी। जिसके बावजूद भी उनके साथ ऐसी वारदात घटी और पुलिस ने उनका केस रजिस्टर नहीं किया।

First Published on: November 17, 2021 10:49 PM
Exit mobile version