मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘‘अंतिम-द फाइनल ट्रूथ’’ में अपने और अभिनेता एवं अपने बहनोई आयुष शर्मा के किरदारों की पहली झलक पेश की।
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान खान ने कथित तौर पर एक सिख पुलिसकर्मी की भूमिका निभायी है।
54 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म की एक क्लिप साझा की जिसमें दोनों नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
Antim begins..#AntimFirstLook – https://t.co/4VWQwDpsmJ#AayushSharma @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 21, 2020
शर्मा ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा करके लिखा, ‘‘कड़ी मेहनत में आपका खून और पसीना लगता है लेकिन इसके बदले आपको काफी कुछ मिलता है। ‘अंतिम’ के सफर की शुभ शुरुआत। आभार।’’
इस महीने की शुरुआत में सलमान खान की इस फिल्म में भूमिका की एक झलक सामने आयी थी जिसमें वह एक पगड़ी बांध नजर आये थे।
View this post on Instagram