जन्मदिन के मौके पर संदीप किशन का ‘माइकल’ लुक जारी

पोस्टर में संदीप की सिक्स-पैक एब्स के साथ जबरदस्त बॉडी दिखाई दे रही है। लंबे बाल और दाढ़ी से उनका करेक्टर खतरनाक दिखाई पड़ता है।

हैदराबाद। रंजीत जयकोडी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘माइकल’ काफी चर्चाओं में है। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे एक्टर संदीप किशन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है। इस फिल्म में मक्कल सेलवन विजय सेतुपति भी खास भूमिका में नजर आएंगे। शनिवार को संदीप किशन के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का फस्र्ट लुक पोस्टर जारी किया गया।

पोस्टर में संदीप की सिक्स-पैक एब्स के साथ जबरदस्त बॉडी दिखाई दे रही है। लंबे बाल और दाढ़ी से उनका करेक्टर खतरनाक दिखाई पड़ता है।

फस्र्ट लुक पोस्टर में संदीप के हाथों में बंदूक भी नजर आ रही है। इस पोस्टर से साफ है कि संदीप फिल्म में दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे।

फिल्म में एक्ट्रेस ‘माजिली’ फेम दिव्यांशा कौशिक संदीप किशन के साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी। वरलक्ष्मी सरथकुमार और वरुण संदेश मुख्य भूमिका निभाएंगे।

First Published on: May 7, 2022 12:37 PM
Exit mobile version