मुंबई। फिल्मकार संजय गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जो उनकी पहले की फिल्मों से ‘‘पूरी तरह अलग’’ होगी तथा वह इसे लेकर ‘‘घबराए हुए और उत्साहित’’ हैं।
1994 में ‘आतिश: फील द फायर’ के साथ फिल्म जगत में कदम रखने वाले 52 वर्षीय निर्देशक को ‘कांटे’, ‘शूटआउट’ श्रृंखला एवं ‘मुंबई सागा’ जैसी अपराध जगत और गैंगस्टर की दुनिया को दर्शाने वाली एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी अगली फिल्म अलग होगी।
गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी आगामी फिल्म की नई एवं शानदार यात्रा की शुरुआत करने के लिए आज अकेले गोवा जा रहा हूं। यह फिल्म उस काम से बिल्कुल अलग होगी, जो मैंने अभी तक किया है। मैं घबराया हुआ और उत्साहित हूं।’’
Off alone to Goa today to embark on a new and fascinating journey of my next film which is a complete departure from anything I’ve done so far.
Anxious, nervous, excited…— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) November 18, 2021
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैं 2022 को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वैश्विक महामारी के कारण व्यर्थ हुए समय की भरपाई करने की योजना है। ‘व्हाइट फेदर फिल्म्स’ पहले ही कई फिल्में बना रहा है, मैं अगले साल दो फिल्मों का निर्देशन करूंगा। तीसरी फिल्म पर काम करने की भी प्रबल संभावना है।’’
I am so looking forward to 2022.
The plan is to make up for the time lost to both the pandemics.
While White Feather Films is already producing multiple films, I am scheduled to direct two films next year. With the strong possibility of a third.— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) November 18, 2021
गुप्ता ने पिछले महीने ‘विस्फोट’ फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें रितेश देशमुख और फरदीन खान अभिनय करेंगे।