‘आदिपुरुष’ का शंखनाद, प्रभास होंगे ‘राम’ तो सैफ बनेंगे ‘लंकेश’


काफी लंबे समय से चर्चा में बनी फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शुरू हो गई है। जिस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक ओम राउत और लीड रोल निभा रहे प्रभास ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। काफी लंबे समय से चर्चा में बनी फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शुरू हो गई है। जिस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक ओम राउत और लीड रोल निभा रहे प्रभास ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

ओम राउत ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘आदिपुरुष आरंभ।

यह फिल्म हिंदु धर्म के पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है। जिसमें प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही ओम राउत ने बॉलीवुड के स्टार सैफ अली खान रावण के किरदार के लिए चुना है।

वहीं दूसरी तरफ खबरें यह भी हैं कि एक्टर अजय देवगन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे। जो आदिपुरुष में भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे, लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

बता दें कि इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल आदिपुरुष की शूटिंग शुरु होने की खबर सामने आने के बाद से दर्शकों का फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।



Related