‘मिस्मैच्ड’ के दूसरे सीजन की शूटिंग हुई पूरी, कोली ने दी जानकारी

संध्या मेनन की 2017 में आई किताब ‘वेन डिंपल मेट रिषी’ पर आधारित इस श्रृंखला पर इस वर्ष अगस्त से काम शुरू किया गया था।

मुंबई। अभिनेत्री प्राजकता कोली की स्टारर सीरीज ‘मिसमैच्ड’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो गयी है। जिस बात की जानकारी कोली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है।

कोली ने जानकारी दी कि नेटफ्लिक्स की श्रृंखला ‘मिसमैच्ड’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो गयी है। संध्या मेनन की 2017 में आई किताब ‘वेन डिंपल मेट रिषी’ पर आधारित इस श्रृंखला पर इस वर्ष अगस्त से काम शुरू किया गया था।

कोली ने इंस्टाग्राम पर लिखा,‘सीजन दो समाप्त हुआ’ और इसमें उन्होंने अन्य सहयोगियों सफर, कृतिका भारद्वाज, तारुक रैना और अभिनव शर्मा को टैग किया। कोली को इससे पहले वरुण धवन और कियारा आडवाणी अभिनीत ‘जुग जुग जियो’ में देखा गया था।

First Published on: November 25, 2021 10:07 PM
Exit mobile version