‘स्लमडॉग मिल्यनेयर’ की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने शेयर की बेटे की तस्वीर

पिंटो ने पति ट्रान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर नवजात के जन्म की जानकारी दी।

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने बेटे को जन्म दिया है। पिंटो ने छायाकार कोरी ट्रान से पिछले साल शादी करने का अक्टूबर में खुलासा किया था।

पिंटो ने पति ट्रान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर नवजात के जन्म की जानकारी दी। फिल्म ‘स्लमडॉग मिल्यनेयर’ की अदाकारा पिंटो ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका बेटा, ट्रान के सीने पर सोता नजर आ रहा है।

पिंटो ने लिखा, ‘‘पिता कोरी जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुम्हें अपना पति, दोस्त और एक साथी मानती हूं। तुम्हें एक पिता की भूमिका निभाते देखना, मुझे भावुक कर देता है। आपके ऐसा करने से नींद से वंचित मां को भी आराम मिलता है और आपको पता नहीं है कि मैं इसकी कितनी आभारी हूं। मैं आपसे बहुत प्रेम करती हूं। रूमी रे, तुम भाग्यशाली हो बेटा।’’

पिंटो ने अपने साथ भी बेटे की एक तस्वीर साझा की। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनके बेटे का जन्म कब हुआ।

First Published on: November 22, 2021 3:03 PM
Exit mobile version