सोनू सूद हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- कोरोना पॉजिटिव और मूड सुपर पॉजिटिव

कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों के मसीहा बने सोनू सूद कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं।

मुंबई। कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों के मसीहा बने सोनू सूद कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। जिस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्टर ने खुद ट्वीट कर अपने फैंस को दी है।

सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सभी को नमस्कार, मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं लेकिन चिंता मत कीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिला है। याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं।’

बता दें कि पिछली साल यानि 2020 में लॉकडाउन के समय सोनू सूद ने मजदूरों और गरीबों की मदद कर सभी का दिल जीत लिया था। तब से लेकर अब तक सोनू देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी हिस्से में मदद पहुंचाने के लिए तैयार खड़े हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान अपने अनुभवों पर एक किताब भी लिख दी है।

First Published on: April 17, 2021 2:45 PM
Exit mobile version