
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने शुक्रवार को एक नयी पहल सीओवीआरईजी की शुरुआत की जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के पंजीकरण के लिए दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी कार्यक्रम बनाना है।
एक बयान में कहा गया है कि यह पहल स्वयंसेवकों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से जोड़ेगी।
अब वैक्सीन रजिस्ट्रेशन तक की दूरी,
चलो मिलकर करें पूरी ! https://t.co/CwVfZJwZOw#sonusoodCOVREG@SpiceMoneyIndia pic.twitter.com/k74DZ1yxeT— sonu sood (@SonuSood) June 25, 2021
इसमें कहा गया है, ‘‘स्वयंसेवक द्वारा इस पहल के लिए पंजीकरण कर लेने के बाद उन्हें लगभग 95 करोड़ भारतीय ग्रामीण आबादी के लिए कोविड टीकाकरण के वास्ते पंजीकरण में मदद करने को एक ऐप प्रदान किया जाएगा।’’