जन्मदिन विशेष – सोनू सूद का काम मेनस्ट्रीम मीडिया में नहीं बल्कि कार्टून्स में नज़र आया


लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने जो मदद और भाईचारे की जो मिसाल दी है वैसी मिसाल फिल्म जगत में आज तक देखने को नहीं मिली है। अपने कृत्य से सोनू सूद ने साबित कर दिया है की अगर दिल मेंजज़्बा हो तोकुछ भी किया जा सकता है। देश की मेनस्ट्रीम मीडिया ने सोनू सूद के काम को भले ही हाशिये पर रखा हो लेकिन उनके ऊपर बने कार्टून्स ने उनके देश के गरीबो की मदद करने के इस भगीरथ प्रयास को बखूबी दर्शाया। सोनू सूद को जन्मदिन की ढेरो बधाइयाँ।



चाहे किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में फसे हुए भारतीय मेडिकल स्टूडेंट हो या फिर गरीबो को लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित उनके घर पहुंचने की बात हो या फिर एक गरीब परिवार को ट्रैक्टर देने की बात हो – सोनू सूद हर जगह मसीहा बन कर उभरे। सोनू के काम को भले ही देश की मेनस्ट्रीम मीडिया ने उतनी तरजीह ना दी हो लेकिन उन्ही पब्लिकेशन्स के कार्टुन कोना में वो सुपरस्टार बन कर लोगो के सामने नज़र आये।