साउथ स्टार अल्लु अर्जुन हुए कोरोना पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

साउथ के मशहूर स्टार अल्लु अर्जुन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

मुंबई। कोरोना महामारी से कोई अछूता नहीं बचा है,हर कोई कोरोना की मार झेल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब साउथ के मशहूर स्टार अल्लु अर्जुन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

अभिनेता इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि दक्षिण के स्टार अल्लु अर्जुन ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और घर में पृथक-वास में हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ..जांच में मैं कोविड-19 संक्रमित पाया गया हूं। मैंने घर में अपने को अलग-थलग कर लिया है और सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। मैं अपने शुभेच्छुओं एवं प्रशंसकों से मेरी चिंता नहीं करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि मैं ठीक हूं। ’’

बता दें कि  उनकी बहुभाषी एक्शन थ्रिलर ‘पुष्पा’ 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

First Published on: April 28, 2021 4:09 PM
Exit mobile version