सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही नजारा पेश किया है। साल 2023 में आई गदर 2 जैसा बिजनेस न सही लेकिन थिएटर्स में फिल्म के तेवर बिल्कुल वैसे ही हैं। गदर 2 की कमाई दूसरे वीकडेज में 20 करोड़ के आसपास के आंकड़ों में आ गई थी लेकिन जैसे ही दूसरा वीकेंड शुरू हुआ इसकी कमाई फिर से 30 से 40 करोड़ के बीच पहुंच गई। हालांकि, जाट दहाई के आंकड़े तक तो नहीं पहुंची लेकिन 2 साल पुरानी गदर 2 के जैसे ही फिल्म ने दूसरे वीकेंड कमाई में बढ़त हासिल की।
फिल्म को रिलीज हुए आज 12 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म अभी तक कितना कमा चुकी है और कौन सा रिकॉर्ड बनाने वाली है
बता दें कि 11 दिन की कमाई से जुड़े आंकड़े ऑफिशियल हैं जिसके मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 62.24 करोड़ और दूसरे वीकेंड में 12.94 करोड़ कमाते हुए टोटल 75.18 करोड़ रुपये कमा लिए।
जाट ने तोड़ा गदर का रिकॉर्ड?
जाट अब फाइनली सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है। सिर्फ 1 करोड़ रुपये और कमाते ही फिल्म गदर की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जाट ने साल 2001 में 76.88 करोड़ रुपये कमाए थे।
सनी देओल के करियर में सिर्फ एक ही फिल्म है जिसने 100 करोड़ के ऊपर कमाई की है। साल 2023 में आई गदर 2 जिसने 525 करोड़ रुपये के ऊपर कमाकर ये रिकॉर्ड बनाया था।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार की केसरी 2 आने के बाद भी क्या जाट अपनी कमाई की स्पीड ऐसे ही बरकरार रख पाती है। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिल्म बहुत जल्द सनी देओल के लिए एक और तोहफा लेकर आएगी और वो ये होगा कि ये फिल्म उनके करियर की दूसरी 100 करोड़ी बन जाएगी।
जाट को पुष्पा 2 के मेकर्स यानी मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया गया है। साउथ फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के अलावा सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अभी अहम रोल निभाए हैं।