सुशांत मामला : AIIMS की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा, हम अपने रुख पर कायम

मुंबई। मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने एम्स की रिपोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हत्या की बात से इनकार किये जाने पर शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस अपनी जांच के नतीजों पर कायम है।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कुछ लोगों ने अपने ‘निजी स्वार्थों’ के चलते जांच के बारे में बिना कुछ जाने -समझे मुंबई पुलिस को निशाना बनाया। गौरतलब है कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को कहा कि राजपूत की मौत आत्महत्या से हुई और यह हत्या का मामला नहीं है।

इस खबर पर सिंह ने कहा कि शहर पुलिस की जांच पेशेवर थी और पोस्टमॉर्टम करने वाले शहर के कूपर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी अपना काम बखूबी किया। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘हम सभी एम्स के इन निष्कर्षों से सहमत हैं।’

First Published on: October 4, 2020 11:37 AM
Exit mobile version