सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे : मुम्बई पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिनेता अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे। मौके से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है। मुम्बई पुलिस के अलावा अपराध शाखा के अधिकारी भी रविवार को उनके किराए के फ्लैट में गए , लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ।

मुम्बई। मुम्बई पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे। अभिनेता ने बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिनेता अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है। मुम्बई पुलिस के अलावा अपराध शाखा के अधिकारी भी रविवार को उनके किराए के फ्लैट में गए , लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ।

 राजपूत अपने दो रसोइयों और एक घरेलू सहायक के साथ रहते थे वहीं पुलिस का कहना है कि दिवंगत अभिनेता का चिकित्सकीय रिपोर्ट आना अभी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का सही पता चल पाएगा।
Read More:- तस्वीरो में – जब सुशांत सिंह राजपूत कैमरे के पीछे नज़र आये

मुम्बई के पवन हंस श्मशान घाट में होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया जाएगा। अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनके पिता के पटना से मुम्बई पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में आज किया जाएगा।’’

पुलिस ने रविवार को बताया था कि अभिनेता ने बांद्रा स्थित अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह 34 साल के थे।

First Published on: June 15, 2020 11:38 AM
Exit mobile version