सुशांत को डिप्रेशन के चलते कई बार अस्पताल जाना पड़ा था – रूमी जाफरी

फिल्म लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस के सामने एक नया खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया की सुशांत को अपने डिप्रेशन के चलते हिंदुजा अस्पताल में कई बार जाना पड़ा था।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस फिल्म जगत के कई लोगो से अब तक पूछताछ कर चुकी है और उनकी ये कवायद अभी तक जारी है। कुछ दिनों पहले उन्होंने कंगना रनौत को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। हाल ही में फिल्म लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। गौरतलब है की सुशांत सिंह राजपूत के साथ रूमी जाफरी एक फिल्म की तैयारी में थे और फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काफी हिस्सा पूरा कर लिया गया था। रूमी ने पुलिस के साथ पूछताछ के दौरान बताया की उनकी आने वाली फिल्म में सुशांत और रिया मुख्या भूमिका में थे और नवंबर 2019 के पहले रिया ने उनको बताया था की सुशांत सिंह डिप्रेशन का शिकार है। रिया के इस खुलासे के बाद रूमी तुरंत उनसे मिले और तब सुशांत ने खुद उनको बताया की वो डिप्रेशन से जूझ रहे है और इससे बाहर निकलने का रास्ता उनको कुछ सूझ नहीं रहा है। 

पुलिस के पूछताछ के दौरान रुमी ने आगे ये भी बताया की जब उन्होंने सुशांत के मुँह से खुद उन्होंने ये बात सुनी तब वो अवाक रह गए थे। सुशांत को उत्साहित करने के उद्देश्य से उन्होंने यही कहा की तुम तो स्टार हो तुम्हे भला डिप्रेशन क्यों होगा। लेकिन अंदर ही अंदर वो परेशान थे की वो क्या वजह होगी जिसकी वजह से सुशांत डिप्रेशन के शिकार हो गए। 

रूमी ने ये भी कहा की आगे चल कर वो इस बात की तह तक नहीं गए और इसके पीछे की वजह यही थी की वो एक स्टार था और उम्र में मुझसे काफी छोटा था। “स्टार्स के साथ आप कब अपनी हदें पार करते है इस बात की जानकारी मुझे थी और इसी वजह से दूर से मैंने उसके स्वास्थ्य पर अपनी निगाह बना कर रखी। मीडिया ने अपने रिपोर्ट में यह कहा था की सुशांत को डेंगू की वजह से हिंदुजा अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था लेकिन सच यही है की वो वह पर अपने डिप्रेशन के इलाज के लिए जाते थे।” 

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में इस तरह का खुलासा पहली बार हुआ है की सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे और इसके इलाज के लिए वो अक्सर अस्पताल जाते थे।

First Published on: July 26, 2020 10:38 AM
Exit mobile version