मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में एक एथलीट का किरदार निभा रही हैं। जिसे लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि किरदार के लिए प्रशिक्षण की प्रक्रिया और शारीरिक बदलाव बहुत मुश्किल और ‘दर्द भरा’ था।
गुजरात के कच्छ में बुनी गई इस फिल्म में पन्नू एक एथलीट की मुख्य भूमिका में हैं। अभिनेत्री ने ‘रश्मि रॉकेट’ में अपनी भूमिका के लिए प्रशिक्षण की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस वीडियो में वह अपने किरदार को लेकर काफी समर्पित नजर आ रही हैं, साथ ही वह काफी वर्कआउट करती हुईं भी दिख रही हैं।
पन्नू ने 44 सेकेंड के अपने वीडियो में कहा,“यह दर्दभरा था। शूटिंग के तीसरे दिन मेरे शरीर ने जवाब दे दिया था, मैं बिल्कुल दौड़ नहीं पा रही थी। मुझे शूटिंग रोकनी पड़ी ताकी मैं चल पाऊं। इस फिल्म के लिए मुझे जिम में बहुत मेहनत करनी पड़ी।”
वीडियो में पन्नू की जिम में प्रशिक्षण करते हुए कुछ क्लिप थीं जिसमें वे कड़ी मेहनत के बाद थकी हुई भी दिखायी दे रही हैं और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ लग रही हैं।
वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा,“आज मैंने रश्मि रॉकेट के लिए अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया और यही मैं आप सभी के साथ साझा करने का इंतजार कर रही थी, अगर आपको यह पसंद आया तो बदलाव सफल रहा। पूरी यात्रा कल साझा करूंगी।”
वहीं इस वीडियो के अंत में तापसी अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज छोड़ गई हैं। बता दें कि तापसी ने अपने फैंस से टीजर के साथ पूरी वीडियो दिखाने का वादा किया है। जिसे वह 17 दिसंबर 2020 को अपलोड करेंगी।
बता दें कि यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। जिसमें तापसी के साथ अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु पेनयुली भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडडिया द्वारा निर्मित है। जिसका निर्देशन आकाश खुराना ने किया है।