एक युग का अंत, लेकिन उनकी विरासत रहेगी जिंदा…ऋषि कपूर के निधन पर गमगीन बॉलीवुड

परिवार ने कहा कि वह अभिनेता को ‘‘आंसुओं से नहीं मुस्कुराहट के साथ याद’’ किया जाना पसंद करेंगे। बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता को एक यौद्धा बताते हुए इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के एक साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पापा मुझे आपसे प्यार है और हमेशा रहेगा। मेरे सबसे शक्तिशाली यौद्धा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर दिन आपकी ‘फेस टाइम कॉल’ की याद आएगी। अगली मुलाकात तक... पापा ‘आई लव यू’।’’

मुम्बई। जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक जताते हुए इसे सिनेमा जगत को एक बड़ी अपूरणीय क्षति बताया। उनके भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने ‘पीटीआई से कहा, ‘‘वह नहीं रहे। उनका निधन हो गया है।’’ तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।

परिवार ने ऋषि के निधन के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘ दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद हमारे प्यारे ऋषि गुरुवार सुबह पौने नौ बजे इस दुनिया को अलविदा कह गए। डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों का कहना है कि उन्होंने आखिरी सांस तक जंग जारी रखी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दो महाद्वीपों में दो साल तक इलाज के दौरान उनके भीतर जिंदादिली कायम रही और लगातार खुश रहे। वह हमेशा परिवार, दोस्तों, खाने पीने और फिल्मों की ही बातें करते रहते थे । और इस दौरान जो भी उनसे मिला वह हैरान होता था कि कैसे इस बीमारी को उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया।’’

परिवार ने कहा कि वह अभिनेता को ‘‘आंसुओं से नहीं मुस्कुराहट के साथ याद’’ किया जाना पसंद करेंगे। बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता को एक यौद्धा बताते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के एक साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पापा मुझे आपसे प्यार है और हमेशा रहेगा। मेरे सबसे शक्तिशाली यौद्धा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर दिन आपकी ‘फेस टाइम कॉल’ की याद आएगी। अगली मुलाकात तक… पापा ‘आई लव यू’।’’

Exit mobile version