सिंगर और एक्टर रीटा विल्सन ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ना और भी कठिन हो सकता था अगर साथ में उनके पति टॉम हैंक्स को भी कोरोना वायरस न हुआ होता।
एक अंग्रेज़ी समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में 63 वर्षीय विल्सन ने कहा कि इस महामारी से उबरना उनके और उनके पति के लिए आसान रहा क्योंकि दोनों में एक ही समय में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है एक ही समय में दोनों को कोरोना वायरस होने से ये थोड़ा आसान हो गया। हम दोनों एक दूसरे की मदद कर रहे थे बजाए इसके कि किसी एक की देखभाल का दबाव झेलें या घर में देखभाल कर रहे दूसरे व्यक्ति को ब्रेक देने का दबाव झेलें।”
उन्होंने आगे कहा, “हम खुद को बहुत भाग्यशाली समझते हैं कि हम उन परिस्थितयों में थे जब एक दूसरे की परेशानी और दर्द को समझ सकते थे।”
बीते समय में ब्रैस्ट कैंसर से जंग जीतने वाली विल्सन कहती हैं कि कोरोना वायरस से लड़ना बहुत कठिन था।
वो कहती हैं, “हम दोनों को बहुत तेज़ बुखार था, मैं स्वाद करने और खुश्बू महसूस करने की शक्ति खो चुकी थी और मेरा शरीर इतना कांप रहा था जितना आप यकीन नहीं करेंगे।”