टीवी दुनिया के जानेमाने कलाकार समीर शर्मा ने अपने घर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। समीर शर्मा कुछ एक बेहद लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में नज़र आये थे। ये रिश्ते है प्यार के, कहानी घर घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट और इस प्यार को क्या नाम दूँ जैसे कुछ मशहूर सीरियल्स थे जिसमे उनकी अदाकारी दर्शको को नज़र आयी थी। समीर इसके अलावा हंसी तो फंसी और इत्तेफ़ाक़ जैसी फिल्मो में भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आये थे।
ऐसा बताया जा रहा है की समीर शर्मा का मृत शरीर उनके मुंबई में मलाड स्थित घर के किचेन की छत से लटकता हुआ पाया गया था। पुलिस को अभी तक घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनके शरीर को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है। ये भी कहा जा रहा है की समीर ने आत्महत्या दो दिन पहले की थी और इस बात की जानकारी बिल्डिंग के चौकीदार की ओर से मिली। गौरतलब है की समीर ने ये फ्लैट किराये पर फ़रवरी के महीने में लिया था।
मलाड पुलिस के मुताबिक समीर शर्मा अपने बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर रहते थे और उनके आत्महत्या की सुचना बिल्डिंग के चौकीदार ने सोसाइटी के सदस्यों को दी थी। पुलिस ने समीर के आत्महत्या को एक्सीडेंटल मानते हुए केस दर्ज़ करवाया है और सरकारी अस्पताल में मृत शरीर को पोस्टमार्टेम के लिए भेज दिया गया है। समीर ने आखिरी बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर २९ जुलाई को समुद्र की एक तस्वीर साझा की थी। 2020 में समीर ऐसे चौथे कलाकार है जिन्होंने मनमीत ग्रेवाल, प्रेक्षा मेहता और सुशांत सिंह राजपूत के बाद आत्महत्या की है।