काम करने की ललक राज कपूर में इतनी ज्यादा थी की वो अक्सर बाकी टेकनीशियन के कामो में हाथ बटाया करते थे। इस चित्र में फिल्म सत्यम शिवम् सुंदरम के सेट पर उनको ज़ीनत अमान का मेक-अप करते देखा जा सकता है।
मेरा नाम जोकर के फ्लॉप होने के बाद राज कपूर को आर के स्टूडियो गिरवी रखना पड़ा था लेकिन उनको जनता की नब्ज़ की पकड़ थी लिहाजा अपनी अगली फिल्म उन्होंने एक प्रेम कहानी रखी जिसके केंद्र में दो नौजवानो को रखा। इस चित्र में राज कपूर डिंपल कपाडिया को फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान एक दृश्य समझाते हुए देखे जा सकते है।
बॉबी फिल्म के रिलीज़ के तुरंत बाद डिंपल कपाडिया ने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। शादी के मौके पर राज कपूर दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
ताशकंद, रूस में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के साथ एक समारोह में सारे जहा से अच्छा गाते हुए राज कपूर।
एक पत्रिका के फोटो शूट के लिए तीनो भाई – राज कपूर, शशि कपूर और शम्मी कपूर एक ही जगह इकठ्ठा हुए थे। चित्र में देखा जा सकता है की तीनो भाई शूट शुरू होने का इंतज़ार रहे है।
एक समारोह के दौरान अशोक कुमार, दिलीप कुमार और सुनील दत्त के साथ राज कपूर।
मेरा नाम जोकर की शूटिंग के दौरान एक सीन को खुद करके के दिखाते हुए राज कपूर।
राज कपूर, नर्गिस के साथ एक शीतल पेय की शूटिंग के दौरान।
दिल्ली में एक समारोह के दौरान उस दौर के तीनो सुपरस्टार की पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ ये तस्वीर निश्चित रूप से दुर्लभ है।