नई दिल्ली। वेब शो ‘जिद्दी गर्ल्स’ को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा खड़ा हो गया है। इस शो को लेकर ना केवल मिरांडा कॉलेज की प्रिंसिपल बिजय लक्ष्मी नंदा ने नाराजगी जाहिर की है बल्कि कॉलेज के छात्रों ने भी विरोध जताया है। फिलहाल, कॉलेज की प्रिंसिपल ने ‘जिद्दी गर्ल्स’ के निर्माताओं पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कॉलेज की छवि बचाने और छात्रों के हितों का संरक्षण करने के लिए जरूरी कदम उठाने के भी संकेत दिए हैं।
दरअसल, ‘जिद्दी गर्ल्स’ एक वेब शो है। इसकी कहानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक मिरांडा हाउस से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि वेब शो के निर्माताओं ने ‘जिद्दी गर्ल्स’ में मिरांडा हाउस की गलत छवि पेश की है। मिरांडा हाउस को छात्रों में ‘एमएच’ के नाम से लोकप्रिय है।
मीडिया ने मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल बिजया लक्ष्मी नंदा के हवाले से कहा है कि, “उन्हें संस्थान को गलत तरीके से पेश करने के लिए निर्माताओं द्वारा “धोखा” दिया गया है। वेब शो के निर्देशक शोनाली बोस खुद यहां की पूर्व छात्रा है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। ऐसा कर उन्होंने मुझे दुखी किया है।”
बिजया लक्ष्मी के मुताबिक, “मैं, हमेशा से शोनाली के बेहतर फिल्मोग्राफी की प्रशंसा करती आई हूं, इसलिए जब वह अपने प्रोजेक्ट को लेकर मेरे पास आई तो मुझे लगा कि वो छात्रों के लिए एक और प्रेरणादायी प्रोजेक्ट होगा, लेकिन जिस तरह से कॉलेज की गलत छवि उसने पेश किया है, उसको लेकर मैं परेशान हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं 30 वर्षों से इस कॉलेज का हिस्सा हूं और ट्रेलर में जो दिखाया गया है, उसका हमारे छात्रों से कोई लेना-देना नहीं है। हमने फिल्म निर्माता को पत्र लिखकर मांग की है कि वे आपत्तिजनक ट्रेलर और एमएच के संक्षिप्त संदर्भ को तत्काल आधार पर हटा दें।”
बिजय लक्ष्मी ने आगे कहा कि मैं मिरांडावासियों को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी क्षमता में सब कुछ करेंगे कि किसी भी तरह से कॉलेज की प्रतिष्ठा कम न हो। बिजय लक्ष्मी ने ये भी बताया कि शो के निर्माताओं ने उनके शुरुआती जवाब के बाद उन्हें जवाब देना बंद कर दिया। जब मैंने शोनाली बोस से संपर्क किया तो उन्होंने मैसेज कर कहा- “शो देखें। कोई विश्वासघात नहीं!”