Khatron ke khiladi 11: विशाल आदित्य ने करियर के लिए ‘रियलिटी शो’ को बताया अहम मोड़


टीवी अभिनेता विशाल आदित्य सिंह का मानना है कि रियलिटी शो कलाकार के करियर को नई ऊंचाइयां देने में मदद कर सकता है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

सिंह मुंबई। टीवी अभिनेता विशाल आदित्य सिंह अब ‘बिग बॉस’ के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आने वाले हैं। उनका मानना है कि रियलिटी शो कलाकार के करियर को नई ऊंचाइयां देने में मदद कर सकता है।

वहीं एक्टर ने शो के लिए खुशी जाहिर करते हुए  इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि, ‘नया प्यार, ढेर सारी मस्ती और डर’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishalsingh713)

जिस शो को लेकर विशाल सिंह ने बताया कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ का प्रारूप कुछ ऐसा है कि इससे टीवी कलाकारों को लोकप्रियता मिलती है।

विशाल ने कहा, ‘‘अगर आपने एक दर्शक वर्ग तैयार कर लिया तो फिर आपको रियलिटी शो मिलते हैं। रियलिटी शो से निश्चित तौर पर करियर को ऊंचाइयां मिलती हैं। यह कलाकार की जिदगी का अहम मोड़ हो सकता है। हालांकि इस अवसर का इस्तेमाल व्यक्तिगत तौर पर निर्भर करता है।’’

इसी के साथ ही विशाल ने खुद की जिंदगी का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘बिग बॉस’ की वजह से उन्हें घर-घर में लोग जानने लगे और दर्शकों में उनके बारे में और जानने की दिलचस्पी पैदा हुई।

बता दें कि ‘बेगूसराय’, ‘चंद्रकांता’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’, में काम करने वाले एक्टर विशाल ने ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया है, इसी के साथ ही वह सलमान खान की मेजबानी वाले शो ‘बिग बॉस’ में तीसरे स्थान पर रहे थे।

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन में नजर आएंगे। यह शो 17 जुलाई से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रहे हैं। जिसकी मेजबानी बॉलीवुड के निर्देशक रोहित शेट्टी करेंगे।