क्या ठग सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप में थीं जैकलीन फर्नांडीस?

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
मनोरंजन Updated On :

ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज भी फंसी हुई हैं। सुकेश ने दावा किया था कि हाउसफुल 5 एक्ट्रेस उसके साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि जैकलीन ने सुकेश के सभी दावों को खारिज किया है और उसके साथ रिलेशनशिप में होने से साफ इंकार कर दिया है।

वहीं जेल में बंद सुकेश अक्सर कई मौकों पर जैकलीन के लिए अपना प्यार जाहिर करता रहा है। कई बार उसने जेल से जैकलीन के नाम लव लेटर लिखे हैं। एक्ट्रेस के बर्थडे पर भी सुकेश ने लेटर लिखकर खुलासा किया था कि उसने जैकलीन को एक यॉट गिफ्ट किया है। हालांकि जैकलीन ने हमेशा सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्ते को नकारा है।

इन सबके बीच जैकलीन ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रदद् करने और ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट और निचली अदालत द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को चुनौती दी है। इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज फैसला सुनाया जाएगा।

जैकलीन ने अपनी याचिका में उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके साथ सुकेश चंद्रशेखर ही नहीं अदिति सिंह ने भी फर्जीवाड़ा किया है। जैकलीन ने ये भी कहा कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने टारगेट किया और उनका मनी लॉन्ड्रिंग मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीस को खूब महंगे तोहफे दिए थे। ईडी के मुताबिक जैकलीन को सुकेश ने एक्सपेंसिव जूलरी से लेकर चार पर्शियन बिल्लियां और 57 लाख का एक घोड़ा गिफ्ट किया था। सुकेश ने जैकलीन की फैमिली को भी खूब तोहफे दिए थे। कुल मिलाकर सुकेश ने एक्ट्रेस को तोहफे देने में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। हालांकि जैकलीन ने कहा है कि वे सुकेश के बारे में नहीं जानती थीं कि वो क्या करता है और कौन है। जैकलीन ने कहा था कि सुकेश ने खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताया था।