आयुष्मान खुराना ने क्यों बंद किया गाने लिखना, जनिए पूरा सच

शो के दौरान आयुष्मान ने 'नैना दा क्या कसूर', किशोर कुमार का गाना 'हमे तुमसे प्यार कितना' और उनका गाना 'पानी दा' जैसे गाने गुनगुनकर दर्शकों को खुश कर दिया।

मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड एक्टर ‘आयुष्मान खुराना’ अपनी फिल्म ‘अनेक’ को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। इसी फिल्म के प्रचार के लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना एक्ट्रेल एंड्रिया केविचुसा और निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे।

शो के दौरान आयुष्मान ने ‘नैना दा क्या कसूर’, किशोर कुमार का गाना ‘हमे तुमसे प्यार कितना’ और उनका गाना ‘पानी दा’ जैसे गाने गुनगुनकर दर्शकों को खुश कर दिया।

इसी बीच शो के दौरान इस सवाल पर कि अब वह गानों को कंपोज करने के लिए इतने उत्सुक क्यों नहीं हैं के जवाब में एक्टर ने कहा, “मेरे सभी गाने मेरे कॉलेज के वर्षों के दौरान बनाए गए थे चाहे वह ‘पानी दा रंग’, ‘सद्दी गली’, ‘मिट्टी दी खुशबू’ हो। ये मैंने मेरे दोस्त रोचक के साथ रचना की।”

बात पूरी करते हुए एक्टर ने आगे कहा, “ये गीत तब लिखे गए थे जब मैं कॉलेज में था और अब रिलीज हो रहे हैं। उस वक्त मैं कॉलेज में थिएटर कर रहा था, और यह एक अच्छी एक्सरसाइज थी। हम अपनी लाइनें लिखते थे हमारी थिएटर के लिए अपनी कहानियां। पर अब हमारे पास इतना समय नहीं है।”

‘द कपिल शर्मा’ शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

First Published on: May 21, 2022 11:44 AM
Exit mobile version