ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 348 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 2,42,445 हो गए।
अधिकारी ने बताया कि 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,940 हो गई। यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.45 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि यहां 2,32,460 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 95.88 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी 4,045 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निकटवर्ती पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 44,193 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 1,182 लोगों की मौत हुई है।
झारखंड में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसके चलते राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,025 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 230 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,14,650 हो गयी।
इसके अलावा, राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 230 नये मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,650 हो गयी है।
झारखंड में संक्रमित हुए 1,12,021 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1,604 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 1,025 अन्य की मौत हो चुकी है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में पांच संक्रमितों की मौत हो गयी, जिनमें से तीन लोगों की मौत रांची में और एक-एक व्यक्ति की मौत पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में हुई।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 474 नए मामले, तीन रोगियों की मौत
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या लगभग 2.86 लाख हो गई है जबकि तीन रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,538 तक पहुंच गई है।
29 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के साथ जारी एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 102 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी में 49 और मेडचल मल्काजगिरि में 45 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,85,939 लाख है, जिनमें से 2,78,523 लोग ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,878 थी और दिनभर 45,590 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 68.39 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए
मिजोरम में छह सुरक्षाकर्मियों समेत नौ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,199 हो गई है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के चार नए मामले लुंगलेई जिले, आइजोल एवं सेरछिप में दो-दो-मामले और ह्नाहथिआल में एक नया मामला सामने आया है।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से पांच सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं और एक असम रायफल का जवान है।