
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कई राज्यों को फिर से बेहाल कर दिया है। बीमारी के कारण देश के कई राज्य जो पहली लहर में अछूते थे उनमें दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर से जुड़े उत्तर प्रदेश के कुछ जिले और दिल्ली जो पहली लहर के बाद महामारी के मुक्त होने की कगार पर खड़े थे वह दूसरी लहर में अधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना के 521 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,32,922 हो गई।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले में संक्रमण के कारण 11 और लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,744 हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में 7,144 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 2,20,034 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
यहां स्वस्थ होने की दर 94.47 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.47 फीसदी है। ठाणे शहर में अब तक 1,252 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद कल्याण में 1,067 लोगों की, नवी मुंबई में 998 और मीरा भायंदर में 762 लोगों की मौत हो चुकी है।
झारखंड में एक दिन में कोरोना वायरस के कारण सात लोगों की मौत
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हो गई जिसके साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 986 हो गयी है। यहां संक्रमण के 92 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,10,278 हो गयी है।
विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 1,10,278 संक्रमितों में से 1,07,496 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1,796 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। बीते चौबीस घंटों में राज्य में सात संक्रमितों की मौत हुई जिनमें से धनबाद में दो संक्रमित व्यक्तियों की और एक-एक संक्रमित की रांची, रामगढ़, पलामू, गढ़वा तथा पूर्वी सिंहभूम में मौत हुई।
मिजोरम में कोविड-19 के दो नए मामले
मिजोरम में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 3,936 हो गए।
अधिकारियों के अनुसार दोनों नए मामले सेरछिप जिले में सामने आए। दोनों व्यक्ति पुलिस कर्मी हैं और विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने के बाद हाल ही में बिहार से लौटे थे। इनकी उम्र 34 और 45 साल है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां अभी 202 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और अब तक 3,728 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उसने बताया कि राज्य में वायरस से अभी तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।
गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 103 नए मामले
जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 103 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 23,540 हो गए।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि यहां कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 130 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों में अभी 990 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि यहां वायरस के अभी तक कुल 23,540 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,466 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जनपद में अभी 84 लोगों की मौत हुई है।